Advertisment

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताल कर रहीं नर्सो को भर्ती का दिया आश्वासन

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताल कर रहीं नर्सो को भर्ती का दिया आश्वासन

author-image
IANS
New Update
TN Health

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने हड़ताल करने वाली नर्सों को आश्वासन दिया है कि जब भी पद ख्राली होंगे, सरकार उनकी भर्ती करेगी। इन नर्सो ने कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में काम किया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार उनमें से लगभग 800 नर्सो की भर्ती करेगी, जो साल 2020 में महामारी की शुरूआत में कॉन्ट्रेक्ट पर काम पर रखी गई थी। इनकी संख्या लगभग 4,000 है।

महामारी से निपटने में मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नर्सों की भर्ती की थी। सरकार ने 4,000 नर्सों को काम पर रखा था लेकिन बाद में कुछ नर्से काम छोड़कर चली गईं थी, और 3,200 ड्यूटी पर रहीं थी। फिलहाल नर्सो के 800 पद खाली हैं।

सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार कोविड के दौरान काम करने वाली नर्सों और डॉक्टरों की मांगों पर विचार कर रही है। जैसे ही रिक्तियां होंगी, हम उन्हें रोजगार प्रदान करने पर विचार करेंगे।

वहीं नसिर्ंग एसोसिएशन ने कहा कि सरकार को उन्हें नौकरी देनी होगी, क्योंकि उन्हें महामारी के दौरान ऐसा आश्वासन दिया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment