तमिलनाडु संकट: गृह मंत्री से मिले राज्यपाल, स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंचे दिनाकरन गुट के 18 MLAs

टी टी वी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता खारिज होने के बाद तमिलनाडु के राजनीतिक संकट को लेकर गवर्नर सी विद्यासागर राव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

टी टी वी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता खारिज होने के बाद तमिलनाडु के राजनीतिक संकट को लेकर गवर्नर सी विद्यासागर राव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तमिलनाडु संकट: गृह मंत्री से मिले राज्यपाल, स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंचे दिनाकरन गुट के 18 MLAs

गृह मंत्री राजनाथ से मिले तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव (ट्विटर)

टी टी वी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता खारिज होने के बाद तमिलनाडु के राजनीतिक संकट को लेकर गवर्नर सी विद्यासागर राव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक चली बैठक में राज्यपाल ने गृह मंत्री को राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी।

अयोग्य करार दिए गए विधायकों ने कल राज्यपाल से मुलाकात कर ई पलानीसामी की सरकार के खिलाफ अविश्वास जाहिर किया था।

इस बीच अयोग्य करार दिए गए 18 विधायकों ने कोर्ट में तमिलनाडु के स्पीकर पी धनपाल के फैसले को चुनौती दी है। सभी विधायक दिनाकरन गुट के हैं, जो पार्टी की पूर्व महासचिव वी के शशिकला के भतीजे हैं।

AIADMK की सरकार को बचाने के लिए अयोग्य घोषित किए MLAs: चिदंबरम

शशिकला फिलहाल भ्रष्टाचार के मामले में जेल में सजा काट रही हैं।

गौरतलब है दिनाकरन गुट को नजरअंदाज कर ई पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम गुट के बीच हुए विलय के बाद 19 विधायकों ने राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र सौंपा था, जिनमें से 18 विधायकों की सदस्यता खारिज की जा चुकी है।

पलानीसामी को राहत, टीटीवी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता बर्खास्त

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु के मौजूदा राजनीतिक संकट को लेकर गृह मंत्री से मिले राज्यपाल विद्यासागर राव
  • इस बीच अयोग्य करार दिए गए विधायक ने स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है

Source : News Nation Bureau

TN Assembly Speaker TN Crisis C Vidyasagar Rao rajnath-singh
Advertisment