तमिलनाडु छात्रा आत्महत्या मामला: विरोध-प्रदर्शन की अफवाह के चलते मरीना बीच पर पुलिसकर्मी तैनात

तमिलनाडु छात्रा आत्महत्या मामला: विरोध-प्रदर्शन की अफवाह के चलते मरीना बीच पर पुलिसकर्मी तैनात

तमिलनाडु छात्रा आत्महत्या मामला: विरोध-प्रदर्शन की अफवाह के चलते मरीना बीच पर पुलिसकर्मी तैनात

author-image
IANS
New Update
TN girl

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

तमिलनाडु के 12वीं कक्षा की छात्रा के आत्महत्या मामले को लेकर रोष बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग जगहों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने मंगलवार को मरीना बीच पर 200 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया।

Advertisment

सोशल मीडिया पर मरीना बीच पर विरोध प्रदर्शन करने की अफवाह के बाद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। बता दें, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई कैपेंन चलाए जा रहे हैं।

हाल ही में गुस्साएं लोगों ने निजी आवासीय स्कूल में तोड़फोड़ की और कई स्कूल बसों और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की, कि प्रदर्शनकारी एक व्हाट्सएप मैसेज को पढ़कर इकट्ठा हुए थे।

पुलिस का दावा है कि सोशल मीडिया पोस्ट और मैसेज के कारण ही प्रदर्शन उग्र रुप ले रहा है।

मरीना बीच के पास एक विरोध प्रदर्शन होने की संभावना के बारे में सोशल मीडिया में फिर से अफवाह फैली तो पुलिस ने इस बार एहतियाती कदम उठाए और पुलिसकमिर्यों को तैनात कर दिया।

कल्लाकुरिची स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत के मामले में सोमवार को दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया। शिक्षकों पर मृतक लड़की के परिवारवालों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment