तमिलनाडु बाढ़: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी का जताया आभार

तमिलनाडु बाढ़: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी का जताया आभार

तमिलनाडु बाढ़: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी का जताया आभार

author-image
IANS
New Update
TN flood

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की और चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में राज्य सरकार द्वारा चलाए गए बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया।

Advertisment

राजभवन की ओर से गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने राष्ट्रीय आपदा और प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने राज्य में चलाए गए बचाव और राहत कार्यों के बारे में बताया।

राज्यपाल ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत और बचाव कार्यों और शमन उपायों में उनके समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया।

एनडीआरएफ ने राज्य में बचाव कार्यों के लिए पहले ही 14 बटालियन तैनात कर दी हैं, जबकि एसडीआरएफ की आठ कंपनियां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और जलभराव वाले इलाकों में तैनात हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment