इस बार संसद पहुंची दो बेहद ही खूबसूरत सांसद, पार्लियामेंट के बाहर उन्हें देखकर लोग होने लगे 'घायल'

बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की नव-निर्वाचित सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इस बार संसद पहुंची दो बेहद ही खूबसूरत सांसद, पार्लियामेंट के बाहर उन्हें देखकर लोग होने लगे 'घायल'

बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की नव-निर्वाचित सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है. दरअसल, दोनों सांसदों ने संसद परिसर के बाहर सांसदों के रूप में अपना पहचान पत्र प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में मिमी और नुसरत बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है. इस पोस्ट के शेयर करने के बाद से ही दोनों युवा सांसदों को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisment

जिसके बाद इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म की शूटिंग नही है. दूसरे ने लिखा- यह फोटोशूट के लिए जगह नहीं है.

वहीं एक द यूजर ने लिखा- क्या आप यहां ड्रामा करने के लिए गई थीं? प्लीज पार्लियामेंट में इस तरह के ड्रामे ना करें.

सांसद नुसरत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक नई शुरूआत. ममता बनर्जी और मेरे बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए.'

View this post on Instagram

A new beginning..!! I thank @mamataofficial and people of my Basirhat constituency to have belief in me..

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

वहीं मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, 'अपने सपनों को याद रखों और उनके लिए लड़ों.'

View this post on Instagram

Remember your dreams and fight for them🙏 #gratitude #Obliged

A post shared by Mimi (@mimichakraborty) on

बता दें कि मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की और नुसरत जहां ने बसीरहाट लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.

Troll Social Media Nusrat JahanTMC parliament MP Mimi Chakraborty
      
Advertisment