नई दिल्ली:
वायु प्रदूषण से देश के कई हिस्से प्रभावित हैं. लोगों की सेहत पर प्रदूषित हवा लेने से बुरा असर पड़ रहा है. वायु प्रदूषण पर सियासी घमासान भी जारी है. मंगलवार को लोकसभा में टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. टीएमसी सांसद (TMC MP) ने कहा, 'दुनिया में 10 प्रदूषित शहरों में 9 भारत में हैं. एक देश के लिए यह काफी अनावश्यक है कि एक विदेशी प्रधानमंत्री जो भारत की यात्रा पर थे उन्होंने प्रतिकूल टिप्पणी की. मैं सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूंगी.'
मास्क लगाकर संसद पहुंचीं टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा, 'जब हमारे पास 'स्वच्छ भारत मिशन' है, तो क्या हमारे पास 'स्वच्छ हवा मिशन' नहीं हो सकता है? क्या हमें स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार सुनिश्चित नहीं किया जाना चाहिए?'
Kakoli Ghosh Dastidar, TMC, in Lok Sabha: When we have a 'Swachh Bharat mission', can't we have a 'Swachh hawa mission'? Shouldn't we be ensured the right to breath clean air?...In Delhi we might be staring at a situation of mass asphyxia. https://t.co/3WiZJ0sXwt
— ANI (@ANI) November 19, 2019
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग मास्क लगाए घूम रहे हैं. दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 9 भारत में हैं. यह बेहद चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें:वीर सावरकर को भारत रत्न देने के सवाल पर मोदी सरकार ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि दुनिया के प्रदूषित शहरों में दिल्ली शीर्ष पर है. निजी वेदर एजेंसी स्काइमेट ने दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक, प्रदूषण वाले शहरों की सूची में कोलकाता पांचवें और मुंबई नौवें स्थान पर है.
और पढ़ें:राम विलास पासवान के ट्वीट के बाद दिल्ली जलबोर्ड करवाएगा पानी की जांच
स्काइमेट के मुताबिक पिछले 9 दिनों से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर है. यह पहला मौका है जब प्रदूषण इतने लंबे समय तक खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.