TMC के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच की आंच अब ममता के मंत्री तक पहुंच चुकी है. इस मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Partha Chatterjee1

Partha Chatterjee Arrested,( Photo Credit : ani)

पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच की आंच अब ममता के मंत्री तक पहुंच चुकी है. इस मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार (Partha Chatterjee Arrested) कर लिया गया है. इसके साथ ही उनकी करीबी बताई जा रही अर्पिता मुखर्जी को भी ED ने हिरासत में लिया है. ईडी ने चटर्जी से 26 घंटे तक की पूछताछ की थी. हालांकि गिरफ्तारी से पहले पार्थ ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही थी. इस कारण गिरफ्तारी के बाद पार्थ को मेडिकल के लिए ले जाया गया. पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाले में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisment

इसके साथ ही उनकी करीबी बताई जा रहीं अर्पिता मुखर्जी को ED ने हिरासत में ले लिया है. ईडी के अफसरों  ने फिलहाल उनसे पूछताछ जारी रखी है. बीते 26 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है.

अर्पिता के अलावा ED ने कई और जगहों पर छापेमारी की थी. इस सूची में  माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम भी शामिल हैं. इन सभी के तार बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले से जुड़े होने की संभावना है. लेकिन सबसे बड़ी कार्रवाई अर्पिता के खिलाफ हुई है. उनके घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है. ईडी ने छापेमारी के दौरान अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी जब्त किए थे. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है ​कि अर्पिता उन फोन के जरिए क्या करती थीं. ईडी ने अर्पिता को भी जांच में शामिल किया है.

 

HIGHLIGHTS

  •  पार्थ चटर्जी से 26 घंटे तक की पूछताछ की थी
  • अर्पिता के अलावा ED ने कई और जगहों पर छापेमारी की थी
  • अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी जब्त किए थे
Partha Chatterjee अर्पिता मुखर्जी arpita mukherjee Partha Chatterjee Arrested tmc
      
Advertisment