टीएमसी नेता निर्मल बाला के दरवाजे पर मिले धमकी भरे पोस्टर

पोस्टर पर जय श्री राम और भारतीय जनता पार्टी ज़िन्दाबाद भी लिखा है.

पोस्टर पर जय श्री राम और भारतीय जनता पार्टी ज़िन्दाबाद भी लिखा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
टीएमसी नेता निर्मल बाला के दरवाजे पर मिले धमकी भरे पोस्टर

पश्चिम बंगाल में 24 परगना जिले के उत्तर दमदम में एक स्थानीय टीएमसी नेता निर्मल बाला के घर के दरवाजे पर धमकी से भरे पोस्टर चिपके मिले हैं. इन धमकी भरे पोस्टरों में लिखा है की निर्मल टीएमसी कार्यकर्ता हैं इसलिए उनके सिर को काटकर उससे फुटबॉल खेला जायेगा. साथ ही इस धमकी भरे पोस्टर में ये भी लिखा है की और भी बहुत हैं जिनके साथ यही सुलूक किया जायेगा. पोस्टर पर जय श्री राम और भारतीय जनता पार्टी ज़िन्दाबाद भी लिखा है.

Advertisment

निर्मल बाला ने इन पोस्टरों को देखने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है. शिकायत दर्ज होने के बाद निमता थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कल ही निमता इलाके में निर्मल कुंडू नामक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उधर उत्तर 24 परगना के न्यू चाउन इलाके से उसी आकार के कई पोस्टर चिपके मिले हैं जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर काटने की बात लिखी है.

HIGHLIGHTS

  • TMC नेता को धमकी 
  • घर के दरवाजे पर चिपकाया पोस्टर
  • पोस्टर में जय श्री राम और बीजेपी जिंदाबाद के नारे

Source : Debjani

BJP West Bengal Jai Sri Ram Threat Poster TMC leader Nirmal Bala Police filed Complaint
      
Advertisment