राज्यसभा पद से मुकुल रॉय ने दिया इस्तीफा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सौंपा पत्र

तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद मुकुल रॉय बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। रॉय ने मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राज्यसभा पद से मुकुल रॉय ने दिया इस्तीफा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सौंपा पत्र

तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद मुकुल रॉय ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रॉय ने मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।

Advertisment

रॉय उसके बाद नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैने टीएमसी के सभी पदों और प्राथमिक सदयस्ता से भी इस्तीफा दे दिया है। मैं एक सामान्य परिवार से आया हूँ इसका मतलब ये नही की मैं राजनीति नहीं कर सकता।

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा न सिर्फ आरएसएस और बीजेपी के लोगों से संपर्क है बल्कि सभी राजनीतक दलों से मैं सम्पर्क में रहा हूं।1998 में हमने बीजेपी के साथ सीटों का समझौता करके चुनाव लड़ा।'

मोदी सरकार की EAC की पहली बैठक, 'अर्थ तंत्र' पर मंथन

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। 

हालाकि उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी के संपर्क हूँ और अरुण जेटली से मेरे सम्बंध बहुत ही अच्छे है मैंने कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की हैलेकिन अभी तक कोई फैसला नही हुआ है।'

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़

Source : News Nation Bureau

Mukul Roy tmc
      
Advertisment