Advertisment

TMC ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा के बार-बार उल्लेख को लेकर ऐतराज जताया

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को संसद में बार-बार उठाने को लेकर ऐतराज जताते हुए दावा किया है कि यह सदन के नियमों का उल्लंघन है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
TMC ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा के बार-बार उल्लेख को लेकर ऐतराज जताया

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को संसद में बार-बार उठाने को लेकर ऐतराज जताते हुए दावा किया है कि यह सदन के नियमों का उल्लंघन है. इसके साथ ही पूछा है कि राज्य सरकार को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. पार्टी ने इस बावत लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को भी सूचित किया है.

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में टीएमसी सांसद सुदीप बांधोपाध्याय ने दावा किया कि लोकसभा में कामकाज संचालन और कार्यवाही संबंधी नियम संख्या 41 (xiii) के अनुसार सवाल की स्वीकार्यता की स्थिति का सदन में उल्लंघन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:भारतीय अर्थव्यवस्था व बाजार को लेकर आशावादी हैं भारतीय कंपनियों के मुख्य वित्त अधिकारी

नियम 41 (xiii) कहता है कि जिस प्रश्न का उत्तर दिया जा चुका हो उसे दोहराया नही जा सकता.

राज्यसभा के सभापति को लिखे ख़त में उच्च सदन में टीएसी सदस्य डेरेक ओ’ ब्रॉयन ने कहा कि इस विषय पर चार प्रश्नों को अनुमति दी गई.

और पढ़ें:अदनान सामी ने पियानो की धुन पर पूरा किया #Bottle Cap Challenge, देखें Viral Video

उन्होंने कहा कि समान प्रश्न को सदन में सामान्य तौर पर नहीं उठाया जाता लेकिन इस सत्र में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर कई बार विभिन्न रूपों में सवाल उठाये गए.

HIGHLIGHTS

  • बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को संसद में बार-बार उठाने को लेकर टीएमसी ने ऐतराज जताया
  • टीएमसी ने इस बावत लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को भी सूचित किया
  • नियम 41 (xiii) कहता है कि जिस प्रश्न का उत्तर दिया जा चुका हो उसे दोहराया नही जा सकता
West Bengal Modi Government BJP Derek O'Brien Sudeep Bandopadhyay Lok Sabha Speekar tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment