/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/05/dab5f1d6-9ea0-4eb8-9c2a-a626188ba501-22.jpg)
वकीलों के विरोध के बाद काली पट्टी बांध प्रदर्शन पर बैठे पुलिसकर्मी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन के पुलिसकर्मी जो जेल से कैदियों को कोर्ट लाने ले जाने का काम करती है इसके सभी पुलिसकर्मी वकीलों की हिंसा के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं. इसी बटालियन के पास कोर्ट में जो लॉकअप होते हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होती है.
सोमवार को वकीलों ने की थी पुलिसकर्मी की पिटाई
तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों की पिटाई के बाद सोमवार को वकीलों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था जिससे वकील नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मी को पीट दिया. ये पुलिसकर्मी तमिलनाडु से आया था. दूसरी तरह साकेत कोर्ट के बाहर भी वकीलों द्वारा एक ऑटोवाले की पिटाई का मामला सामने आया.
शनिवार को पार्किग विवाद में हुई थी झड़प
शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर वकील और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस की गोलीबारी से एक वकील के गोली लग गई. इससे भड़के वकीलों ने पुलिस के साथ मारपीट की और पुलिस जीप में आग लगा दी. घटना के विरोध में सोमवार को वकीलों ने हड़ताल कर दी
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो