/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/22/99-naidunew.jpg)
फाइल फोटो
इन दिनों देश में ट्रिपल तलाक का मुद्दा गर्माया हुआ है। इस पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि, 'अब सही समय आ गया है जब देश से इस संविधान और सभ्यता विरोधी कानून को खत्म कर देना चाहिए।'
नायडू के मुताबिक, 'इस लैंगिक भेदभाव को अब समाप्त कर देना चाहिए। इस मुद्दे पर लोग बहस कर रहे हैं पहले ही इस पर बहुत समय बीत चुका है इसलिए देश को आगे बढ़कर इस भेदभाव और लैंगिक न्याय और समानता के अधिकार के लिए ट्रिपल तलाक के नियम को खत्म कर देना चाहिए।'
आईसीएआई में आयोजित एक कार्यक्रम में नायडू ने कहा, 'मुस्लिम महिलाएं भी समानता की मांग कर रही हैं और उनको ये अधिकार मिलना चाहिए किसी के साथ लैंगिक भेदभाव नहीं किया जा सकता क्योंकि संविधान में सभी बराबर हैं।'
समान नागरिकता संहिता पर वेंकैया नायडू ने कहा, 'सरकार पारदर्शी तरीके से सबकुछ करेगी और इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा होगी।' वहीं विरोधिया पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा, कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए कह रहे हैं कि सरकार पिछले दरवाजे से समान नागरिक संहिता को लागू करने की कोशिश कर रही है।'
गौरतलब है कि समान नागरिक संहिता पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को एक प्रश्नावली दी गई थी जिसपर बोर्ड के सदस्य केंद्र सरकार पर भड़क गए थे और उसका जवाब नहीं देने का फैसला किया था।
Source : News Nation Bureau