दिल्ली : कोर्ट ने तिहाड़ जेल के शीर्ष पुलिस कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश

दिल्ली : कोर्ट ने तिहाड़ जेल के शीर्ष पुलिस कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश

दिल्ली : कोर्ट ने तिहाड़ जेल के शीर्ष पुलिस कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश

author-image
IANS
New Update
Tihar Jail

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक के कार्यालयों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।

Advertisment

अदालत ने हाल के एक आदेश में कहा, जेलों में अधीक्षक/उप अधीक्षक के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से जेल अधिकारियों के खिलाफ किसी भी झूठे आरोप को दूर किया जा सकेगा। यह इन कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता को और प्रदर्शित करेगा।

बता दें, 27 मार्च को जेल में उपाधीक्षक के कमरे के अंदर एक कैदी के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में हाल ही में कई विवाद हुए। जेल से जुड़े 40 से अधिक अधिकारियों पर पिछले एक साल के दौरान विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कैदियों को कथित रूप से लाभ पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

तिहाड़ जेल अपने अधिकारियों को कैदियों को सुविधाएं प्रदान करते हुए पकड़े जाने के बाद अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment