BRICS Summit: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के विरोध में तिब्बती शरणार्थियों ने चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया

तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के खिलाफ दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।

तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के खिलाफ दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
BRICS Summit: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के विरोध में तिब्बती शरणार्थियों ने चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया

दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर से तिब्बती शरणार्थियों को हटाती पुलिस (@ANI_news)

गोवा में होने जा रहे ब्रिक्स समिट से पहले दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर तिब्बती शरणार्थियों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान तिब्बतियों ने अपने झंडे लेकर नारे लगाए। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को फिलहाल चीनी दूतावास के बाहर से हटा दिया है। 

Advertisment

15-16 अक्टूबर को होने वाले BRICS शिखर सम्मेलन में भारत सहित रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका आतंकवाद के साथ रणनीतिक मसलों पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें- भारत के ख़िलाफ़ चीन की नापाक हरकत, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोका

गुरुवार को चीन ने भारत की तरफ दोस्ती की हाथ बढ़ाते हुए दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने की अपील की थी। चीन ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत के साथ संबंधों में ‘मजबूती और स्थिरता’ आई है और 'ड्रैगन' तथा 'हाथी' शांतिपूर्वक साथ-साथ रह सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

Xi Jinping Goa Brics Summit Chinese President
Advertisment