/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/18/96-94-thunder_5.jpg)
सांकेतिक चित्र
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज फिर तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ मौसम विभाग कार्यालय ने इस बात की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को यूपी के लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बारबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खिरी, गौंडा, कासगंज, इटावा, कन्नौज, प्रतापगढ और इसके आसपास के इलाके में तेज आंधी और मुसलाधार बारिश की आशंका है।
विभाग ने लोगों को बचकर रहने की सलाह दी है। तेज आंधी के कारण पेड़ और घरों के छप्पर भी उड़ सकते हैं।
तेज आंधी-बारिश में क्या करें क्या न करें
# तेज आंधी में पेड़ के पास खड़े न रहें।
# तेज आंधी में सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं।
# भारी बारिश में तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं।
# तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो जाता है इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें
# गलियों में पानी जमा न हो इसके लिए आस पास के नालियों को साफ सफाई रखें
# जब तेज बारिश हो तो सड़क पार करने में काफी सावधानी बरतें।
इसे भी पढ़ेंः यूपी में आंधी-तूफान ने ली 10 की जान, केरल में भारी बारिश से 3 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह आए आंधी तूफान ने राज्य में भारी तबाही मचाई थी। बारिश और तेज हवाओं के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 120 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
आठ जून की रात आए आंधी तूफान के कारण जौनपुर और सुल्तानपुर में 5, उन्नाव में 4, चंदौली में 3 और बहराइच में 2 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा रायबरेली में 2 और वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ में भी 1-1 शख्स की मौत हो गई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau