उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इस बात की चेतावनी जारी की है। बारिश के होने से लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है तो लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, कानपुर नगर, और इन जिलों के आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान की संभावना है।
बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह आए आंधी तूफान ने राज्य में भारी तबाही मचाई थी। बारिश और तेज हवाओं के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 120 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
आठ जून की रात आए आंधी तूफान के कारण जौनपुर और सुल्तानपुर में 5, उन्नाव में 4, चंदौली में 3 और बहराइच में 2 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा रायबरेली में 2 और वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ में भी 1-1 शख्स की मौत हो गई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau