राजस्थान के झुंझुनू में देखें 17 देशों के 80 घुड़सवारों के हैरतअंगेज कारनामे

2015 में मिस फ्रांस रह चुकीं केमिल सर्प ने भी इस आयोजन में ले रही हैं भाग, इससे पहले ओमान व मोरक्को में हो चुका है यह आयोजन

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान के झुंझुनू में देखें 17 देशों के 80 घुड़सवारों के हैरतअंगेज कारनामे

आयोजन में 17 देशों से 80 घुड़सवार भाग ले रहे हैं

भारत में पहला घुड़सवारी का 'गैलोप्स ऑफ इंडिया' का आयोजन राजस्थान के झुंझुनू कस्बा मंडावा में आज से शुरू हो रहा है. झुंझुनू में आज 17 देशों के लगभग 80 घुड़सवार मंडावा में पहुंचकर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. शेखावाटी ही नहीं बल्कि देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी गैलोप्स ऑफ इंडिया का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक के संचालक अंगद सिंह ने बताया कि इस आयोजन में 17 देशों से 80 घुड़सवार भाग ले रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के बढ़ावे के साथ-साथ मारवाड़ी घोड़ों को बढ़ावा देना भी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें - MAHASHIVRATRI : झारखंड में मेला घूमने गए श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, एक महिला की मौत, 20 गंभीर घायल

यह अंतरराष्ट्रीय तीसरा गैलोप्स का आयोजन है. पहला गैलोप्स का आयोजन 2014 में ओमान के सुल्तान कबूस के सहयोग से हुआ था. जिसमें 10 देशों के 110 घुड़सवार शामिल हुए थे. वहीं दूसरा आयोजन 2018 में मोरक्को में किंग मोहम्मद की देखरेख में हुआ था.

मंडावा में यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी गैलोप्स ऑफ इंडिया का आयोजन हो रहा है. जिसमें भारत, अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, पोलैंड, ओमान, स्पेन, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, इटली, स्लोवाकिया, स्विजरलैंड आदि देशों से 80 घुड़सवार भाग ले रहे हैं. जिसमें महिला घुड़सवार भी शामिल हैं. इस आयोजन में 2015 में मिस फ्रांस रह चुकी केमिल सर्प ने भी इस आयोजन में भाग लिया है.

ये भी पढ़ें - घर से निकल रहे हैं तो जानें डीजल और पेट्रोल का आज का नया रेट

इस आयोजन में भारतीय सेना की 61वीं केवल्री के घुड़सवार भी शामिल हैं. अंगद सिंह ने बताया कि तीन मार्च की शाम तक सभी घुड़सवार मंडावा में पहुंच गए थे और आज 4 मार्च को अल सुबह ही इस आयोजन की तैयारी में जुट गए थे. इससे मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों के साथ साथ विभिन्न देशों के घुड़सवारों का तालमेल बिठाने को लेकर भी तैयारियां की गई हैं. 4 मार्च को मंडावा के कासल गढ़ के परिसर से इस अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी का शुभारंभ हुआ यह घुड़सवार मंडावा से अलसीसर महल बिका की ढाणी चूरू सीकर जिले के कई गांव के से गुजरते हुए फतेहपुर होते हुए वापस 8 मार्च को मंडावा के कासल गढ़ चलकर आएंगे.

ये भी पढ़ें - General Election 2019: पुलवामा के बहाने महागठबंधन में एकजुटता की कोशिशें तेज, ममता और केजरीवाल आ सकते हैं एक साथ

8 मार्च शाम को इस गैलोप्स ऑफ इंडिया का समापन समारोह का आयोजन कासल गढ़ के परिसर में होगा. 5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में सभी घुड़सवार रोजाना 40 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. 5 दिन में 200 किलोमीटर का सफर सभी घुड़सवार तय करेंगे. अंगद सिंह ने बताया कि इस आयोजन से जहां पर्यटन का मंडावा क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा, वहीं मारवाड़ी घोड़ों की पहचान भी विदेशों तक होगी.

Source : Fayaz Ali

Jhunjhunu brazil rajasthan America kemil sarp gallops of india Mounted france
      
Advertisment