मोदी सरकार ने तीन साल पूरे होने पर जश्न मनाने का फैसला किया है। वहीं कांग्रेस ने सरकार को पूरी तरफ विफल बताते हुए जश्न पर सवाल उठाया है।
पाकिस्तान नीति पर हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'देश की सुरक्षा को मजबूत करने पर इस सरकार की नीति विफल रही है। पाकिस्तान पर मोदी जी की कूटनीति धराशायी हुई है। पठानकोट से लेकर हमारी सेना के बड़े-बड़े ठिकानों पर हमले हुए हैं।'
उन्होंने कहा, 'जवान मारे जा रहे हैं, अधिकारी मारे जा रहे हैं, एक युद्ध का उन्माद पैदा किया जा रहा है। सेना के 500 जवान शहीद हुए है, 200 से अधिक जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अंदर जो आज हालात हैं, आजादी के बाद इतने खराब हालात कभी नहीं रहे।
जश्न पर सवाल
शर्मा ने कहा कि यह जश्न का नहीं बल्कि जवाबदेही का समय है। शर्मा ने कहा, 'जश्न में केंद्र सरकार का 1500 करोड़, पीइएसयू के सैकड़ो करोड़ और राज्य सरकारों के हजारों करोड़ सरकारी खजाने से लुटाए जाएंगे।'
शर्मा ने कहा, 'ये जश्न का नहीं, 3 साल की वादाखिलाफी, देश के अर्थतंत्र को तोड़ने, बेरोजगारी बढ़ाने की जवाबदेही का समय है।'
और पढ़ें: मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी
उन्होंने कहा, 'निरंतर 3 साल में देश ने सिर्फ प्रचार सुना है। संसदीय प्रजातांत्रिक प्रणाली के लिए यह घातक है ये अधिनायकवादी सरकार है।'
आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी कैबिनेट के मंत्री बेजुबान है और मजबूर हैं। जो इनसे सवाल कर सकते थे उन्हें मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया है।
और पढ़ें: वतन लौटी उज़मा का सुषमा स्वराज ने किया स्वागत
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'शासन, सत्ता और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है ये सरकार, भय का माहौल बना रही है।'
रोजगार पर सवाल
कांग्रेस ने कहा, 'GDP के जो पहले मानक थे वो बदल दिये जिससे 2 प्रतिशत का फर्क आ गया। पुरानी गणना के हिसाब से GDP 4.6 के आसपास है।'
उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रोजगार का वायदा किया था, 6 करोड़ रोजगार के बारे में मोदी जी जवाब दें या देश के नौजवानों से क्षमा मांगें।
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा यह जश्न नहीं, जवाबदेही का समय है
- आनंद शर्मा ने कहा, अधिकारी मारे जा रहे हैं, युद्ध का उन्माद पैदा किया जा रहा है
- कांग्रेस ने कहा कि 500 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें 200 से अधिक जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं
Source : News Nation Bureau