/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/14/terror-73.jpg)
सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, घुसपैठियों को रोकने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया. इस पर घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना और पुलिस की ओर से गोलीबारी शुरू की गई. इसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. फिलहाल कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब भी एक दो घुसपैठी इलाके में छिपे हुए. सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले इसी हफ्ते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों नापाक करतूत को नाकाम कर दिया था. संदिग्ध आतंकवादियों का एक समूह रात के वक्त भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था, इस पर सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद आतंकी वापस लौट गए.
सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला
इससे पहले सोमवार (8 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, 5 जवान घायल हैं. घायल जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी क्षेत्र के बडनोटा गांव में तलाशी ले रही थी. इसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर ग्रेनेड से हमला किया. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया.
कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी सक्रिय
आतंकी हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच दो दिन तक मुठभेड़ चली थी. बताया गया था कि पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड भी फेंका. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी और जम्मू में आंतकी दहशत फैलाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन सेना की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us