logo-image

दिल्ली और असम दहलाने की साजिश नाकाम, IED के साथ 3 आतंकी दबोचे गए

दिल्ली में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा है. इनके पास से आईईडी (IED) बरामद किया गया है.

Updated on: 25 Nov 2019, 04:06 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकामयाब करते हुए तीन आतंकवादियों को धर दबोचा गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तीन आतंकवादियों को आईईडी (IED) के साथ गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, राजधानी में एक आतंकी हमले को नाकाम किया है. आईईडी विस्फोटक के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार भी किए हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आईएसआईएस मॉड्यूल के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आतंकवादियों के नाम इस्लाम, रणजीत अली और जमाल है. इन्हें असम से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार आतंकी आईएसआईएस से प्रेरित मॉड्यूल से थे और गोलपारा (असम) में एक स्थानीय मेले में आईईडी विस्फोट का उपयोग कर हमला करने की योजना बना रहे थे. वे इसे दिल्ली में दोहराने की योजना बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें:दिल्‍ली के होटल में हमारी निगरानी में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता थे, हम डर गए थे, लापता NCP विधायक बोले

बता दें कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की कोशिश हर तरफ की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस ने सोमवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है.