शिंदे ने कहा, 3 सर्जिकल स्ट्राइक हुए थे यूपीए के दौर में, लेकिन हमने इस भुनाया नहीं

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 2009 से 2013 के बीच यूपीए सरकार के दौरान तीन सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे्। लेकिन यूपीए सरकार ने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया।

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 2009 से 2013 के बीच यूपीए सरकार के दौरान तीन सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे्। लेकिन यूपीए सरकार ने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शिंदे ने कहा, 3 सर्जिकल स्ट्राइक हुए थे यूपीए के दौर में, लेकिन हमने इस भुनाया नहीं

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 2009 से 2013 के बीच यूपीए सरकार के दौरान तीन सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे्। लेकिन यूपीए सरकार ने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया।

Advertisment

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थानीय चुनाव प्रचार के लिये आए शिंदे ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाने की कोशिश की है।

शिंदे ने कहा, "कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इन आतंकवादियों पर किये गए इन हमलों को कभी सार्वजनिक नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना के इस ऑपरेशन को भुनाया। बाजेपी सरकार लोगों को बरगलाने के लिये बड़े वादे करती है।"

ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हरकतों से बाज नहीं आया पाक तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक

महाराष्ट्र में 16 और 21 फरवरी को दो चरणों में जिला परिषद चुनाव होंगे। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी से सबसे अधिक किसान प्रभावित हुए हैं।

शिंदे ने आरोप लगाया कि कालाधन जमाखोरों को नोटबंदी से लाभ हुआ। सरकार यह ब्यौरा देने में असमर्थ रही है कि नोटबंदी के बाद अभी तक कितना कालाधन बाहर आया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया है। यह यूपीए सरकार थी जिसने विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने की ईमानदारी से कोशिश की।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव परिणाम राज्य सरकार के दो साल के काम पर मुहर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें: LoC पार सर्जिकल स्‍ट्राइक करने वाले 22 जवानों को वीरता पुरस्कार

Source : News Nation Bureau

Sushilkumar Shinde surgical strike
Advertisment