/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/24/bulding-71.jpg)
घटनास्थल की तस्वीर
देश में रिहायशी इमारतों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गाजयिबाद के बाद अब फिर महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित रसूलबाग में एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी है। मकान ढहने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरु हो गया है।
#Maharashtra: Portion of a three-storey building collapses in Bhiwandi's Rasulbagh, few people suspected to be trapped. Fire brigade present at the spot. pic.twitter.com/gBJqutwYnN
— ANI (@ANI) July 24, 2018
शुरुआती जानकारी की मानें तो पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।वहीं मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
#LatestVisuals from Maharashtra's Bhiwandi where portion of a three-storey building has collapsed. 5 people have been rescued, NDRF team has arrived at the spot. pic.twitter.com/xPJYdzbUbX
— ANI (@ANI) July 24, 2018
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिल्डिंग गिरने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे से भी एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई थी।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी पिछले दिनों इमारत गिरने की खबर आई थी जिसमें एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। दो दिन पहले यानी 22 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद में पांच मंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें दो मजदूर की मौत हो गयी थी।
और पढ़ें : ग्रेटर नोएडा के बाद अब पुणे में गिरी बिल्डिंग, 8 लोगों को बचाया गया, मासूम की तलाश जारी
Source : News Nation Bureau