महाराष्ट्र : भिवंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत, पांच लोगों को बचाया गया, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित रसूलबाग में एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरु हो गया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
महाराष्ट्र : भिवंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत, पांच लोगों को बचाया गया, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

घटनास्थल की तस्वीर

देश में रिहायशी इमारतों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गाजयिबाद के बाद अब फिर महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित रसूलबाग में एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी है। मकान ढहने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरु हो गया है। 

Advertisment

शुरुआती जानकारी की मानें तो पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।वहीं मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिल्डिंग गिरने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे से भी एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई थी।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी पिछले दिनों इमारत गिरने की खबर आई थी जिसमें एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। दो दिन पहले यानी 22 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद में पांच मंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें दो मजदूर की मौत हो गयी थी।

और पढ़ें : ग्रेटर नोएडा के बाद अब पुणे में गिरी बिल्डिंग, 8 लोगों को बचाया गया, मासूम की तलाश जारी

Source : News Nation Bureau

maharashtra Building collapses bhiwandi
      
Advertisment