/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/bulding-38.jpg)
अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी.
गुजरात स्थित अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक तीन मंजिला इमरात गिर गई है. मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के अमराइवाडी जनता नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
#UPDATE Chief Fire Officer MN Dastoor: Three persons have died in the building collapse incident in Amraiwadi area in Ahmedabad. #Gujarathttps://t.co/q1drag9g8A
— ANI (@ANI) September 5, 2019
तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर मिलते ही राहत और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए. राहतकर्मियों ने 5 लोगों को अबतक मलबे से निकाला है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड : 25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर इस उद्योग में रोजगार देगी सरकार
इधर, दिल्ली के नरेला में भी एक निर्माणाधीन इमारत में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी की लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह लिफ्ट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से नीचे गिरी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.