पिछले 24 घंटे में कश्मीर में तीन स्कूल बिल्डिंग्स में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई है। इस घटना ने स्कुल और संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि नूरबाग इलाके में एक सरकारी स्कूल में तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से स्कूल को नुकसान पहुंचा है।
अनंतनाग में हुए इस तरह की एक और घटना में कुछ लोगों ने सरकारी हायर सेकेंड्री स्कूल में आग लगा दी। इस घटना में स्कूल की इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस तरह बांदीपुरा के सादुर्कोट इलाके में एक सरकारी मिडिल स्कूल में आग लग गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाए की जा रही हैं।
इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
Source : News Nation Bureau