/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/27/uddhav-thackeray-new-87.jpg)
उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)
महाराष्ट्र मेंकोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)के निवास स्थान मातोश्री के बाहर तैनात 3 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद मातोश्री के सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तीन पुलिकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां तैनात 130 अन्य पुलिसवालों को सांताक्रूज में एक क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. सभी की कोरोना जांच भी करवाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:राज्यपाल धनखड़ के पत्र पर लाल हुईं CM ममता बनर्जी, सत्ता हड़पने को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाला शख्स भी कोरोना पॉजिटिव निकला था. मातोश्री में तैनात पुलिकर्मी वहां चाय पीने जाते थे. जिसके बाद यहां तैनात जवानों की जांच की गई थी. उन्हें पृथक वास भेज दिया गया था. इसके बाद बीएमसी ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों समेत 227 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए चुके हैं. इनमें 66 पुलिसकर्मी गुरुवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित हुए. अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिस कर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau