logo-image

मणिपुर: म्यांमार बॉर्डर के पास असम राइफल्स के जवानों पर हमला, 3 जवान शहीद

मणिपुर: म्यामांर बॉर्डर के पास असम राइफल्स के जवानों पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

Updated on: 30 Jul 2020, 01:12 PM

चंदेल:

म्यांमार (Myanmar) की सीमा से लगते मणिपुर राज्य के चंदेल जिले में असम राइफल्स के जवानों पर हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, स्थानीय समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने घात लगाकर 4 असम राइफल्स यूनिट पर हमला किया है. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है. उधर, असम राइफल्स (Assam Rifles) का इलाके में ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें: देश में 16 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 52 हजार से ज्यादा मामले

सूत्रों ने बताया कि जैसे ही 4 असल राइफल्स की टुकड़ी पर पहले से घात लगाकर बैठे पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने असल राइफल्स की टुकड़ी हमला बोल दिया. आतंकवादियों ने पहले एक आईईडी विस्फोट किया और इसके बाद फिर सैनिकों पर गोलीबारी की. हमले में 3 जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि 4 जवानों के घायल होने की खबर है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, बताया सम्मान का प्रतीक

जवानों पर यह हमला मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 100 किमी दूर चंदेल जिले में म्यांमार बॉर्डर से सटे इलाके में हुआ. हमले के बाद सेना के कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.