ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ा एक और परिवार, तीन लोगों की निर्मम हत्या

पंजाब में तरन तारन के नौशेरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई.

पंजाब में तरन तारन के नौशेरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई.

author-image
nitu pandey
New Update
ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ा एक और परिवार, तीन लोगों की निर्मम हत्या

प्रतिकात्मक फोटो

पंजाब में तरन तारन के नौशेरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को दलित परिवार के सदस्यों ने हमला करके जाट सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जोगिंदर सिंह (55), उनके 20 साल के बेटे पवनदीप और 22 वर्षीय पुत्री प्रभजीत की हत्या कर दी.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि हमलावर परिवार की बेटी देवी ने जोंगिदर सिंह के बड़े बेटे हरमनजीत सिंह से करीब डेढ़ महीने पहले विवाह किया था और वे अंतरजातीय शादी से नाराज थे.

इसे भी पढ़ें:राज्यसभा में अल्पमत होने के बावजूद मोदी सरकार ने कुछ ऐसे पास कराया तीन तलाक बिल

देवी के पिता बीर सिंह ने 10 अन्य के साथ मिलकर सोमवार रात को तेज़ धारदार हथियार से जोगिंदर सिंह, पवनदीप और प्रभजीत पर उनके घर पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि हरमनजीत सिंह वहां से भाग निकला जिससे वह बच गया.

punjab Crime Murder honor killing
Advertisment