/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/11/New-Project-1-62.jpg)
महाराष्ट्र में पलटा ट्रैक्टर। (ANI)
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान करके लौट रहे 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के शंकरपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि लोग मतदान करके ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे. तभी शंकरगढ़ गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
Maharashtra: Three people dead, 9 injured as a tractor overturned near Shankarpur village in Gadchiroli, today. The victims were returning to their village after casting their votes. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/VUOVGjdzJi
— ANI (@ANI) April 11, 2019
इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 7 सीटों पर मतदान हुआ है. रामटेक, वर्धा, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गढ़चिरौली चिमूर, यवतमाल-वाशिम, चंद्रपुर सीट पर वोट डाले गए. लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में होगा. 23 मई को मतगणना होगी.