जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के मागम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं।

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के मागम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के मागम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि करते हुए सुरक्षाबलों की तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'उत्तर कश्मीर के मागम इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। एक्सलेंट वर्क।'

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में मागम क्षेत्र को घेर लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसी ही सुरक्षा बल उनके ठिकाने पर पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पाकिस्तान के तीनों आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सुरक्षाबलों ने पुलवामा क्षेत्र में सोमवार को गोलीबारी में एक स्थानीय आतंकवादी की मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने त्राल के चोपान मोहल्ला में आतंकवादी के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र की घेराबंदी की थी।

इससे पहले सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले में 6 आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में वायुसेना के एक अधिकारी भी शहीद हो गए थे।

सेना ने रविवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में छह आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेतृत्व का सफाया हो गया है।

और पढ़ें: चीन सीमा तक पहुंचने के लिए भारत ने सड़क निर्माण किया शुरू

सेना की 15वीं कोर के श्रीनगर स्थित मुख्यालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधू ने मारे गए एक आतंकवादी की पहचान ओसामा जांगवी उर्फ ओवैद के रूप में की है, जो जकी-उर-रहमान का रिश्तेदार और शायद जकीउर रहमान मक्की का बेटा है।

औवेद सहित छह पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर के दो अन्य शीर्ष कमांडर जरगर और महमूद शनिवार को मारे गए।

और पढ़ें: भारतीय प्रत्याशी दलवीर भंडारी फिर चुने गए आईसीजे के जज

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिस ने की पुष्टि
  • सुरक्षाबलों ने पुलवामा क्षेत्र में सोमवार को एक स्थानीय आतंकवादी की मार गिराया था

Source : News Nation Bureau

pakistan jammu-kashmir encounter Police Lashkar E Taiba Security Force militant Handwara
      
Advertisment