INS बेतवा एक्सीडेंट मामले में 3 नौसेना अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल

INS बेतवा एक्सीडेंट मामले में 3 नौसेना अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल

INS बेतवा एक्सीडेंट मामले में 3 नौसेना अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
INS बेतवा एक्सीडेंट मामले में 3 नौसेना अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल

आईएनएस बेदवा युद्धपोत (फाइल फोटो)

आईएनएस बेतवा युद्धपोत दुर्घटना मामले में नौसेना के तीन अधिकारियों का कोर्ट मार्शल किया गया है. 2016 में आईएनएस बेतवा युद्धपोत मुंबई की नौसेना गोदी पर पलट गया था. जिसमें दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 14 घायल हो गए थे.

Advertisment

मरने वालों में एन के राय और आशुतोष पांडे थे. हादसे के बाद एडमिरल लांबा दुर्घटना में मारे गए परिजनों से मुलाकात की थी.इसके साथ ही लांबा ने आईएनएस बेतवा युद्धपोत को जल्द से जल्द सीधा करने और मरम्मत कर दुबारा बेड़े में शामिल करने का निर्देश दिया था.

Source : News Nation Bureau

Indian Navy Navy Navy officers Warship INS Betwa court martial ins betwa warship
      
Advertisment