New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/insbetwa-49.jpg)
आईएनएस बेदवा युद्धपोत (फाइल फोटो)
आईएनएस बेतवा युद्धपोत दुर्घटना मामले में नौसेना के तीन अधिकारियों का कोर्ट मार्शल किया गया है. 2016 में आईएनएस बेतवा युद्धपोत मुंबई की नौसेना गोदी पर पलट गया था. जिसमें दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 14 घायल हो गए थे.
Advertisment
मरने वालों में एन के राय और आशुतोष पांडे थे. हादसे के बाद एडमिरल लांबा दुर्घटना में मारे गए परिजनों से मुलाकात की थी.इसके साथ ही लांबा ने आईएनएस बेतवा युद्धपोत को जल्द से जल्द सीधा करने और मरम्मत कर दुबारा बेड़े में शामिल करने का निर्देश दिया था.
Source : News Nation Bureau