(Img. Source- @ANI_news)
उत्तर प्रदेश में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने एक के बाद एक 10 संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार किए हैं। रविवार को एटीएस ने चंदौली से एक जबकि नोएडा से 3 संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया। इससे पहले शनिवार को नोएडा सेक्टर-49 के हिंडन विहार इलाके से एटीएस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक और डिटोनेटर बरामद किए हैं। पुलिस ने इनमें से एक की पहचान झारखंड के नक्सली एरिया कमांडर प्रदीप सिंह खरवार के रूप में की है।
Important breakthrough by ATS UP in busting Naxal module in Noida. Questioning on.
— Javeed (@javeeddgpup) October 16, 2016
आईजी एटीएस के मुताबिक खरवार पर 5 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था। पुलिस ने पहले से हिरासत में एक नक्सली की निशानदेही पर 6 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
काफ़ी समय से ढूंढ रही थी पुलिस-
पुलिस को पिछले काफी दिनों से सिंह की तलाश थी। छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। शनिवार रात एनएसजी और यूपी एटीएस की टीम ने नोएडा सेक्टर 49 के हिंडन विहार अपार्टमेंट में छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है।
ये भी पढे़ं- दिल्ली से सटे नोएडा में 6 'नक्सली' गिरफ्तार
2-3 महीने से नोएडा में थे-
घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक सभी आरोपी पिछले 2-3 महीने से यहां रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए कथित नक्सली दिल्ली-एनसीआर के इलाके में किसी बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में थे। फिलहाल पुलिस और एटीएस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
Source : News Nation Bureau