यूपी के बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर अंतर्गत शनिवार को दो बाईकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बढ़ापुर थाना प्रभारी (एसएचओ) अनुज तोमर ने बताया कि हादसा शनिवार को थाना बढ़ापुर अंतर्गत नूरपुर अरब गांव के गगन ईंट भट्ठे के पास हुआ।
एसएचओ ने कहा कि दो बाइकों की टक्कर में शाहरुख इस्लाम (22), नफीस (48) और तहसीम (42) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सलीम (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है।
एसएचओ ने कहा कि तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए शवगृह जिला बिजनौर भेजा गया। आगे जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS