झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया गया कि पलामू-रांची रोड पर सतबरवा में एक बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। बोलेरो पर सवार लोग लातेहार में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पलामू लौट रहे थे। इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें सोना सिंह, जोगेश सिंह और लोकनाथ सिंह शामिल हैं। ये सभी मेदिनीनगर के सुआपुर के रहनेवाले हैं।
घायलों में महेंद्र सिंह, दरबान सिंह, यदुवंशी, कृष्णा सिंह, जनू सिंह शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS