तमिलनाडु के वेलनकन्नी में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में केरल के तीन लोगों की मौत हो गई और 41 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तीनों केरल के त्रिशूर जिले के ओल्लूर के 51 लोगों के समूह का हिस्सा थे, जो शनिवार शाम तमिलनाडु के वेलंकन्नी चर्च जाने के लिए अपने घर से निकले थे।
मरने वालों में एक महिला और आठ साल का एक बच्चा है।
बस वेलंकन्नी के पास एक तीखे मोड़ पर पलट गई। हादसा रविवार तड़के हुआ।
त्रिशूर के जिला कलेक्टर ने आईएएनएस को बताया कि वे वेलंकन्नी में प्रशासन के संपर्क में हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS