बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के तुरबत स्टेडियम के बाहर शनिवार को हुए ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए।
जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से कहा, एक फुटबॉल मैच चल रहा था, जब प्रांतीय राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित स्टेडियम के पास विस्फोट हुआ।
समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम तुरबत में एक विस्फोट की सूचना मिली।
शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट रोड स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम के पास धमाका हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच फिलहाल वहां खेला जा रहा था।
विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की। घटना से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि विस्फोट का निशाना फुटबॉल स्टेडियम था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS