/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/01/28-90-Doublemurdercase_5.jpg)
दिल्लीः मियांवाली इलाके में गैंगवार, एक पुलिसवाले समेत 3 की मौत
दिल्ली के मियांवाली इलाके में रविवार रात हुए गैंगवार में दिल्ली पुलिस के एसआई समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया है।
पुलिस के मुताबिक बवाना का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र अपने दोस्त अरुण, एएसआई विजय और कांस्टेबल कुलदीप के साथ कार में बैठे हुआ था। रात के करीब सवा ग्यारह बजे वहां कुछ बदमाश पहुंचे और भूपेंद्र की कार पर अंधाधुंद फायरिंग कर दी।
फायरिंग में भूपेंद्र, उसके दोस्त अरुण और एएसआई विजय की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गया।
Three including a police officer shot dead, constable injured in Delhi's Mianwali
— ANI (@ANI_news) April 30, 2017
इसे भी पढ़ेंः AAP एमएलए ने विश्वास पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप, केजरीवाल ने कुमार को बताया छोटा भाई
Source : News Nation Bureau