डोडा जिले में खुशी की लहर है क्योंकि एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दो बहनों और उनके भाई ने परीक्षा उत्तीर्ण कर डोडा जिले का नाम रौशन किया है।
गुरुवार को नतीजे घोषित किए गए। दो बहनों- हुमा अंजुम वानी, इफरा अंजुम वानी और उनके भाई, सुहैल अहमद वानी - जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भालेसा क्षेत्र के सुदूर कही त्रांखाल गांव के रहने वाले ने जेकेएएस परीक्षा उत्तीर्ण की है।
परिवार अब जम्मू शहर में बस गया है। 187 सफल उम्मीदवारों में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे सुहैल ने 111वीं रैंक हासिल की है, जबकि हुमा ने 117वीं और इफरा ने 143वीं रैंक हासिल की है। इनके पिता मुनीर अहमद वानी को अपने बच्चों की सफलता पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों ने बिना किसी कोचिंग सेंटर से जुड़े सफलता हासिल की है।
पिता ने कहा, मेरे बच्चों के पास आज भी मोबाइल फोन नहीं है। जब भी वह इंटरनेट से जुड़ना चाहते थे, वह अपनी मां के फोन का इस्तेमाल करते थे। पिता अपने बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को देते हैं। उन्होंने कहा, वह पिछले कई वर्षों से प्रतिदिन 12 घंटे अध्ययन करते थे। 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के ठीक बाद, वह सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए ²ढ़ थे।
इफरा ने फिजिक्स में मास्टर्स किया है, वहीं हुमा और सुहैल ने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री ली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS