Advertisment

मध्य प्रदेश: इनोवा कार की सीट के नीचे से मिले 43 लाख के नए नोट, तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, वाहन से बरामद रकम में 41 लाख 30 हजार के दो-दो हजार के नोट और 500 के एक लाख रुपये के नोट मिले।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: इनोवा कार की सीट के नीचे से मिले 43 लाख के नए नोट, तीन लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में जब्त हुए नए नोट (File Photo)

Advertisment

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में गुरुवार को पुलिस ने 43 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए। पुलिस ने यह नोट एक इनोवा कार से गाड़ी की चेकिंग के दौरान हासिल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसे गाड़ी की सीट के नीचे रखे हुए थे।

कार में सवार तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ हो रही है।

होशंगाबाद की कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को भोपाल तिराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी, तभी इटारसी की ओर से आ रही इनोवा कार की तलाशी ली गई तो उसके भीतर रखे एक बैग में 43 लाख रुपये की रकम मिली।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के संबलपुर में 14 लाख रुपयों के साथ 8 गिरफ्तार, 8 लाख से ज्यादा के नए नोट

पुलिस के मुताबिक, वाहन से बरामद रकम में 41 लाख 30 हजार के दो-दो हजार के नोट और 500 के एक लाख रुपये के नोट मिले। इसके अलावा 100 व 50 के नोटों की भी गड्डी मिली है।

पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह रकम इटारसी से कहां और किस मकसद से ले जाई जा रही थी।

Source : IANS

demonetisation Hoshangabad Police madhya-pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment