Jammu and Kashmir: लश्कर और हिजबुल के पोस्टर के जरिये स्थानीय लोगों को धमकाने वाले तीन गिरफ्तार

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों अवंतीपुरा के ख्रीव इलाके के लाढू में धमकी भरे पोस्टरों का प्रकाशन एवं प्रसार करते थे.

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों अवंतीपुरा के ख्रीव इलाके के लाढू में धमकी भरे पोस्टरों का प्रकाशन एवं प्रसार करते थे.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Jammu and Kashmir: लश्कर और हिजबुल के पोस्टर के जरिये स्थानीय लोगों को धमकाने वाले तीन गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धमकी देने वाले 3 गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल)

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टरों के जरिये स्थानीय लोगों को ‘डराने-धमकाने’ के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से धमकी भरे पोस्टर सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है.’’ उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों अवंतीपुरा के ख्रीव इलाके के लाढू में धमकी भरे पोस्टरों का प्रकाशन एवं प्रसार करते थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisment

अधिकारी ने कहा कि तीनों को पुलिस थाने ले जाया गया है और उनके पास मौजूद आपत्तिजनक सामान को रिकॉर्ड और आगे की जांच के लिए जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे डराने-धमकाने वाले लोगों की जानकारी उनसे साझा करें. आपको बता दें कि कश्मीर पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शरारती तत्व, उपद्रवी और आतंकी मिलकर कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. 

हाल ही में बटमालू में आग लगने की घटना में क्षतिग्रस्त हुई एक दुकान के मालिक ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हम पहले ही अपनी पूंजी गंवा चुके हैं...मैं अब कोई शारीरिक नुकसान नहीं चाहता.’’ कश्मीर में शिक्षा, सार्वजनिक परिवहन और पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं. स्कूल खोलने की सरकार की कोशिशें रंग नहीं ला रही हैं क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते. बहरहाल, बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रही है.

यह भी पढ़ें-अमृतसर में सिद्धू, इमरान को करतारपुर परियोजना का ‘असली नायक’ बताने वाले होर्डिंग सामने आये

एक बस चालक एजाज अहमद भट ने कहा, ‘‘बंद के कारण पहले ही हम भारी नुकसान उठा रहे हैं लेकिन अगर हम अपने वाहन सड़कों पर ले जाते हैं तो और बड़ा नुकसान हो सकता है. किसी यात्री वाहन पर फेंका गया एक पत्थर हजारों रुपये का नुकसान कर सकता है.’’ भट ने कहा कि वह गुजारे के लिए मजदूर के तौर पर काम कर रहे है लेकिन उससे खर्चें पूरे नहीं होंगे. उसने कहा, ‘‘मुझे वाहन की कर्ज की किस्त चुकानी है और मैं इन दिनों कुछ खास नहीं कमा पा रहा हूं. मुझे कर्ज से छुटकारा पाने के लिए बस बेचनी पड़ सकती है.’’

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: पुलिस का दावा उपद्रवी और आतंकी बना रहे हैं भय का माहौल 

सरकार द्वारा पिछले महीने प्रतिकूल परामर्श हटाने के बाद कश्मीर घाटी में कुछ पर्यटक लौटें हैं. पिछले कुछ दिनों में उनके वाहनों पर पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई हैं. घाटी में संचार सुविधाओं पर आंशिक रोक लगे 94वें दिन हो गए हैं. लैंडलाइन और पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी गई है लेकिन सभी इंटरनेट सेवाएं पांच अगस्त से निलंबित हैं. सबसे ज्यादा कुरियर सेवाएं प्रभावित हुई हैं. यहां एक कुरियर सेवा चलाने वाले एम ए मीर ने कहा, ‘‘इंटरनेट सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण कारोबार रुक गया है. लोग ऑनलाइन खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए डिलीवरी करने के लिए कुछ है ही नहीं.’’ 

Jammu and Kashmir Lashkar E Taiba 3 Terrorist Arrested Taliban Terror Organisation
      
Advertisment