Advertisment

अमन बैंसला कांड के विरोध में हजारों लोगों का DND पर प्रदर्शन, लगा जाम

अमन बैंसला कांड के विरोध में हजारों लोगों का DND पर प्रदर्शन, लगा जाम

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Aman Bainsla Scandal

अमन बैंसला कांड के विरोध में डीएनडी पर जाम लगाते लोग ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

दिल्ली के अमन बैंसला कांड के विरोध में हजारों लोग गुरुवार की दोपहर नोएडा-दिल्ली डीएनडी पर पहुंच गए. भीड़ धरना दे रही है और प्रदर्शन किया जा रहा है. हालात पर काबू रखने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है. डीएनडी पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है. इधर नोएडा की ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी तैनात की गई है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. दरअसल, दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर से हजारों की संख्या में लोग अमन बैसला की मौत के मामले में न्याय की मांग करने के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रदूषण से जंग: केजरीवाल का एक और कदम, आज से ग्रीन दिल्‍ली एप चालू

क्या है मामला 

दिल्ली के रहने वाले 22 साल के बिजनेसमैन अमन बैंसला ने 22 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने आरोप लगाया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि हरियाणा की एक सिंगर और अमन की महिला मित्र उसे काफी दिनों से प्रताड़ित कर रही थी.  परिजनों के मुताबिक इसी महिला मित्र के प्रताड़ित और ब्लैकमेल किए जाने की वजह से अमन ने अपनी जान दे दी. फिलहाल युवा कारोबारी के परिवार के साथ हजारों लोग DND पर पहुंच गए हैं और सड़क जाम कर दी है. जिसके बाद सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं.

यह भी पढ़ेंः केंद्र का बड़ा फैसला- प्रदूषण फैलाया तो लगेगा 1 करोड़ जुर्माना, 5 साल जेल

परिजनों की मांग है कि अमन बैंसला मामले में सही कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय का भरोसा मिले, तभी वो सड़क से हटेंगे. मरने से पहले अमन ने अपनी पूर्व बिजनेस पार्टनर और हरियाणा के एक सिंगर पर धोखा देने का आरोप लगाया था. अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से  कैंपेन चल रहा है. #JusticeForAmanBainsla नाम से हैशटैग चलाए जा रहे हैं.  

Source : News Nation Bureau

DND jam डीएनडी जाम अमन बैंसला aman bainsla
Advertisment
Advertisment
Advertisment