जम्मू-कश्मीरः लश्कर कमांडर के जनाजे में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीरः लश्कर कमांडर के जनाजे में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रतिकात्मक चित्र

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। शनिवार को मारे गए लश्करी को पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया।

Advertisment

इस्लाम और आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों का विशाल समूह बशीर लश्करी के शव को सोफशाली स्थित कब्रिस्तान तक ले गया। जनाजे में कई आतंकी भी शामिल हुए और उन्होंने लश्करी के सम्मान में हवाई फायरिंग भी की।

सुरक्षा बलों ने न तो जनाजे को ले जाने में कोई बाधा पहुंचाई और न ही लोगों को सोफशाली गांव जाने से रोका।

पाकिस्तान स्थित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर पर दस लाख का इनाम घोषित था। उसे सुरक्षा बलों ने शनिवार को अनंतनाग के ब्रेंथी गांव में उसके पाकिस्तानी साथी अबु माज के साथ मार गिराया था।

इसे भी पढ़ेंः 1962 के बाद भारत-चीन के बीच सबसे ज्यादा तनाव, सिक्किम सीमा पर बढ़ाई गई जवानों की संख्या

बशीर का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। वह कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था। इनमें बीते महीने अचाबल में छह पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला भी शामिल है।

ब्रेंथी गांव में शनिवार को दो आम लोग भी मारे गए थे। पुलिस का कहना है कि यह दोनों सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी की चपेट में आने से मरे। जबकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि इनकी मौत सुरक्षा बलों की फायरिंग में हुई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Militants jammu-kashmir
Advertisment