नहीं बदले जाएंगे 1000 रु के पुराने नोट, जानिए किन ख़ास जगहों पर बदले जा सकते हैं 500 रु के पुराने नोट

नोटबंदी के 15 दिन बाद गुरुवार को सरकार ने समीक्षात्मक बैठक की जिसमें केंद्र सराकर ने कई अहम फैसले लिए है।

नोटबंदी के 15 दिन बाद गुरुवार को सरकार ने समीक्षात्मक बैठक की जिसमें केंद्र सराकर ने कई अहम फैसले लिए है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नहीं बदले जाएंगे 1000 रु के पुराने नोट, जानिए किन ख़ास जगहों पर बदले जा सकते हैं 500 रु के पुराने नोट

फाइल फोटो

नोटबंदी के 15 दिन बाद गुरुवार को सरकार ने समीक्षात्मक बैठक की जिसमें केंद्र सराकर ने कई अहम फैसले लिए है। अब आप कहीं भी 1000 रु के पुराने नोट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन सरकार ने कैश की कमी को देखते हुए 500 रु के पुराने नोटों के इस्तेमाल की समयसीमा को बढा़कर 15 दिसंबर तक कर दिया है।

Advertisment

 अब आप इन जगहों पर कर सकते हैं पुराने 500 रु के नोट का इस्तेमाल

1.केंद्र सरकार, राज्य सरकार, म्युनिसिपेलिटी और लोकल बॉडी के स्कूलों में फीस जमा करने में 500 रु के पुराने नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2.500 रु के नोट के रूप में 2000 रु तक छात्र कॉलेज की फीस के तौर पर जमा करा सकते हैं।
3.500 रु तक लोग प्री पेड माबाइल का टॉप अप रिचार्ज करवा सकते हैं।
4.500 के नोटों में लोग 5000 रु तक पानी और बिजली का बकाया बिल भर सकते हैं।
5.3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 500 रु के नोट के जरिए देश के सभी टोल टैक्स प्लाजा पर टैक्स का भुगतान किया जा सकता है।
6.विदेशी नागरिक अपना पासपोर्ट दिखाकर हर हफ्ते 5000 रु के पुराने नोट बदल सकते हैं।
7.पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस लेने के लिए आप 500 रु के पुराने नोट का कर सकते हैं इस्तेमाल।
8.अस्पताल और दवा की दुकानों पर भी आप 500 रु के पुराने नोटों से खरीददारी कर सकते हैं

ये भी पढ़ें:आज रात 12 बजे के बाद से बैंकों में पुराने नोटों की अदला-बदली पर लगी रोक

नोटबंदी के बाद अभी भी पर्याप्त मात्रा में बाजार में 500 और 2000 रु के नए नोट नहीं आने के कारण लोगों को कैश की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आप 1000 के पुराने नोट को बैंक में जमा करा सकते हैं जो सीधे आपके खाते में डाल दिया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Currency ban Modi Gov नोटबंदी demonetisation note ban 500 रुपये का नोट
Advertisment