मकर संक्रांति पर इस बार लालू के आवास पर नहीं होगा चूड़ा-दही भोज, जेल में बंद हैं आरजेडी मुखिया

चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद रांची की एक जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर इस वर्ष 'चूड़ा-दही भोज' का आयोजन नहीं होगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मकर संक्रांति पर इस बार लालू के आवास पर नहीं होगा चूड़ा-दही भोज, जेल में बंद हैं आरजेडी मुखिया

दही चूड़ा खाते हुए लालू यादव (फाइल फोटो)

चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद रांची की एक जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर इस वर्ष 'चूड़ा-दही भोज' का आयोजन नहीं होगा।

Advertisment

आरजेडी के एक नेता ने बताया कि इस वर्ष 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हर साल की तरह मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाला 'चूड़ा-दही भोज' का आयोजन नहीं किया जाएगा।

आरजेडी के विधायक भोला यादव ने कहा कि इस साल आरजेडी के कार्यकर्ता मकर संक्रांति का पर्व नहीं मनाएंगे।

और पढ़ें: टूट जाएगी राहुल-अखिलेश की दोस्ती? SP चीफ ने कहा- गठबंधन पर विचार नहीं

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल आरजेडी अध्यक्ष की ओर से अपने आवास पर 14 और 15 जनवरी को दो दिन चूड़ा-दही-तिलकुट का भोज दिया जाता रहा है। लालू के आवास पर चूड़ा-दही भोज चर्चित रहा है। इस भोज के लिए एक पखवारे पूर्व से तैयारी प्रारंभ हो जाती थी।

14 जनवरी को जहां सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता था, वहीं दूसरे दिन सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए ही चूड़ा-दही भोज होता था। इस भोज में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के सभी दल के नेता और कार्यकर्ता पहुंचते थे।

इस बार मकर संक्रांति नहीं मनाए जाने के पीछे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में रहने तथा उनकी बहन गंगोत्री देवी का निधन माना जा रहा है।

और पढ़ें: सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी होगी FDI, विरोध में उतरी इंडस्ट्री

HIGHLIGHTS

  • इस बार लालू यादव के घर पर नहीं मनाया जाएगा मकर संक्रांति
  • मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही का भोज करते थे लालू

Source : IANS

makar sankraniti chura dahi bhoj Lalu Prasad
      
Advertisment