कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा पर सिद्धारमैया का पलटवार, कहा- वोटरों को बांध कर लाने की बात करना गुंडागर्दी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा के वोटरों का हाथ पैर बांधकर उसे बूथ पर लाने वाले बयान पर अब राज्य के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने हमला बोला है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा के वोटरों का हाथ पैर बांधकर उसे बूथ पर लाने वाले बयान पर अब राज्य के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने हमला बोला है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा पर सिद्धारमैया का पलटवार, कहा-  वोटरों को बांध कर लाने की बात करना गुंडागर्दी

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया और येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा के वोटरों का हाथ पैर बांधकर उसे बूथ पर लाने वाले बयान पर अब राज्य के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने हमला बोला है।

Advertisment

सिद्धारमैया ने कहा कि यह बयान दिखाता है कि येदियुरप्पा के अंदर गुंडागर्दी वाले तत्व हैं। क्या किसी को भी पोलिंग बूथ तक घसीट कर लाया जा सकता है। वो फर्जी चुनाव अभियान चला रहे हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक के बेलागावी में शनिवार को चुनावी रैली के दौरान बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने ऐसा ही बयान दिया था।

और पढ़ें: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं मिलेगा आजीवन सरकारी बंगला, SC ने रद्द किया कानून

उन्होंने कहा था, 'अब आराम मत करें। अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हाथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर के पक्ष में वोट डालने लेकर आइए।' खास बात यह है कि येदियुरप्पा शिकारीपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के 225 में से 224 सीटों पर 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और हर वो हथकंडे अपना रही है जिससे वोटरों को अपने पाले में लाया जा सके। चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 26 घर नष्ट, 60 मीटर तक उठा लावा

Source : News Nation Bureau

CM Siddaramaiah Karnataka election Karnataka election 2018
      
Advertisment