कोरोना महामारी के समय में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों को RSS देगी सहयोग राशि

सेवा भारती ने कहा कि ये सभी अपनी जान खतरे में डालकर बिना रुके, बिना थके और बिना घबराए हमें प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

सेवा भारती ने कहा कि ये सभी अपनी जान खतरे में डालकर बिना रुके, बिना थके और बिना घबराए हमें प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)

पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली वासियों की सेवा में लगे गैर सरकारी सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मी (अनुबंधित ) व पत्रकार बंधु भगिनी को आरएसएस की दिल्ली संस्था सेवा भारती ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है. सेवा भारती ने कहा कि ये सभी अपनी जान खतरे में डालकर बिना रुके, बिना थके और बिना घबराए हमें प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में आरएसएस की सेवा भारती दिल्ली ने निर्णय लिया है कि एक श्रद्धा निधि उन कर्मवीरों को प्रदान की जाएगी जो सेवक कोविड-19 से प्रभावित हैं और उपचार में हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में मोदी सरकार से टूट गई आस, हाथ में कैसे थामेंगे वो वाले गिलास

सेवा भारती दिल्ली के अनुसार यदि कर्मचारी उपचाराधीन है तो उन्हें रुपए 25000 और यदि दुर्भाग्यवश ऐसे किसी कर्मवीर की इस महामारी से मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को रुपए 100000 सेवा भारती दिल्ली द्वारा सहयोग राशि दी जाएगी.

बतादें देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई, जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं. वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुयी है.

इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. पीटीआई की तालिका के अनुसार विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या मंगलवार शाम को कम से कम 389 थी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों में अंतर है. अधिकारियों का कहना है कि यह अंतर प्रक्रियागत देरी के कारण है.

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार बुधवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,687 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 थे. राजस्थान में 969, मध्य प्रदेश में 730 और उत्तर प्रदेश में 660 मामले है. गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 650, तेलंगाना में 624, आंध्र प्रदेश में 483 और केरल में 387 है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 278, कर्नाटक में 260, पश्चिम बंगाल में 213, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 60, उत्तराखंड में 37, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 33-33, असम में 32, झारखंड में 27, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 17, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Source : News State

covid-19 corona
Advertisment