/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/05/meting-63.jpg)
narendra singh tomar( Photo Credit : फाइल फोटो)
किसान-सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक 5 घंटे तक चली और बेनतीजा रही. सरकार झुकती हुई नजर आ रही है, लेकिन किसान अडिग है. सरकार समझौता और संशोधन चाहती है. सरकार सोमवार को दूसरी बैठक चाहती है. किसानों ने कहा कि भारत बंद के बाद ही बैठक होगी और वह भी इस शर्त के साथ के आंदोलन तभी समाप्त होगा जब कानून रद्द कर दिए जाए.
किसान तीनों कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े सरकार ने कहा हमें समय चाहिए. सरकार ने किसानों को सोमवार को अगली बैठक के लिए न्योता दिया. किसानों ने कहा भारत बंद के बाद 9 तारीख को बैठक होगी. किसान संगठन कल सुबह सिंघु बॉर्डर पर बैठक करके अपनी मांगों और सरकार के साथ हुए मंथन पर प्रेस वार्ता करेंगे. किसानों ने नहीं सरकारी चाय नहीं पी और ना ही विज्ञान भवन का खाना खाया.
अन्नदाता बोले हम पूरे देश को खिलाते हैं. किसानों का कहना है पूरी तरह से आंदोलन अराजनीतिक है. विपक्ष हमारा साथ देता है लेकिन हम अपने फैसले खुद ही लेते हैं. किसानों ने कहा दिल्ली के बॉर्डर बंद रहेंगे. दिल्ली वालों से हमारी दुश्मनी नहीं, छोटे रास्तों के जरिए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हो सकती है.
Source : News Nation Bureau