अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान से शांति वार्ता को लेकर दिया ये बयान

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक लड़ाके, जिनमें ज्यादातर तालिबान आतंकी थे.

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक लड़ाके, जिनमें ज्यादातर तालिबान आतंकी थे.

author-image
Ravindra Singh
New Update
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान से शांति वार्ता को लेकर दिया ये बयान

अशरफ गनी (फाइल)

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को कहा कि सरकार और तालिबान के बीच बातचीत होनी चाहिए और शांति वार्ता के लिए यह सही समय है. उन्होंने कहा कि शांति वार्ता समावेशी होनी चाहिए. यहां पांचवे वार्षिक यूरोपीय भ्रष्टाचार रोधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गनी ने कहा, "परिस्थितियों ने शांति वार्ता का सही अवसर मुहैया कराया है और इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. यदि इस अवसर से चूक गए तो यह एक विशाल बोझा हो जाएगा."

टोलो न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा, "शांति हर हाल में समावेशी होना चाहिए और इसमें सभी पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए. पीछे हटना देश के लिए स्वीकार्य नहीं है और हम सिर्फ आगे बढ़ेंगे." राष्ट्रपति ने सुरक्षा, सुरक्षा बलों की मौतों को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इससे जाहिर होता है कि युद्ध की कीमत बहुत भारी है, इसलिए सरकार और तालिबान के बीच वार्ता होनी चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें-इटावा लॉयन सफारी को गुजरात ने इसलिए दिए 7 शेर दिए

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक लड़ाके, जिनमें ज्यादातर तालिबान आतंकी थे, देश में मुठभेड़ों में मारे गए. 
गनी ने कहा, "हमें यह जानना आवश्यक है कि युद्ध की कीमत बिल्कुल स्पष्ट है..सरकार और तालिबान के बीच बातचीत होनी चाहिए, क्योंकि हम (युद्ध के) दो पक्ष हैं." उन्होंने यह भी कहा कि देश में युद्ध के पक्ष जटिल हैं, लेकिन वैश्विक अनुभव का इस्तेमाल जरूरी है. गनी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव समय पर होगा और उन्होंने अपने हाल के इस्लामाबाद दौरे का जिक्र करते हुए कहा, "हमने पाकिस्तान के साथ अपने सबंधों का एक नया अध्याय शुरू किया है."

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया

HIGHLIGHTS

  • तालिबान को लेकर गनी का बयान
  • तालिबान से शांतिवार्ता कर सकता है अफगानिस्तान
  • पिछले 24 घंटों में 70 लड़ाकों को मार गिराया
afghanistan taliban security forces Terrorist Ashraf Ghani Taliban Peace Talk with Afghanistan Terror in Afghanistan
Advertisment