केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, PM मोदी के 56 इंच सीने के कारण ही भारत ने जीता डोकलाम विवाद

मौर्य ने कहा है कि यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने (चीन से) बिना युद्ध लड़े युद्ध जीत लिया है।

मौर्य ने कहा है कि यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने (चीन से) बिना युद्ध लड़े युद्ध जीत लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, PM मोदी के 56 इंच सीने के कारण ही भारत ने जीता डोकलाम विवाद

केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

डोकलाम विवाद को लेकर भारत को मिली कूटनितिक जीत के बाद उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने (चीन से) बिना युद्ध लड़े युद्ध जीत लिया है।

Advertisment

मौर्य ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े। डोकलाम पर जारी विवाद का अंत होने के बाद उन्होंने कहा कि हमने बिना युद्ध किए ही युद्ध जीत लिया है।

इलाहाबाद एक कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने कहा, 'आज गोली का जवाब गोला से देने की छूट हमारे वीर जवानों को किसी ने दी है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है'।

राज्यों में बीजेपी की सरकार को लेकर उन्होंने कहा, 'आज यह गंगा मैया की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है।'

इस दौरान उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में बीजेपी है, उत्तर प्रदेश में बीजेपी है, बिहार में भी अब बीजेपी है और झारखंड में भी बीजेपी की सरकार है। आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi UP Keshav Prasad Maurya Doklam
      
Advertisment