कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी दो खबरें आई हैं. इन खबरों को पढ़कर आपको जरूर राहत मिलेगी. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 504 मामले सामने आ चुके हैं. 10 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. देश भर के 577 जिलों में लॉकडाउन कर दिए गए हैं. लगातार कुछ न कुछ बंद होने की ही खबरें आ रही हैं. लोग अब इसे लेकर परेशान हैं कि आने वाले दिनों में क्या और बंद होने वाला है. इसी बीच कुछ राहत भरी खबर भी आई हैं.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं
दिल्ली से एक राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. यह अपने आप में राहत भरी खबर है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
37 मरीज ठीक होकर घर लौटे
देश भर में भले ही कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 500 पार कर गया हो लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर भी आई है. मंगलवार को कोरोना से पीड़ित 37 लोगों का ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों
दिल्ली से नोएडा का जाना आसान
शाहीन बाग में पिछले 101 दिन से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरना चल रहा था. मंगलवार को मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पाव पसार रहा है. इससे सभी को रोकना है. पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से धरनास्थल को खाली कर दिया. पुलिस ने नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा दिया. अब इस रास्ते से एंबुलेंस समेत कई जरूरी सामानों की गाड़ियों की आवाजाही हो सकेगी. पुलिस ने धरनास्थल को खाली कराकर सड़क को साफ कर दिया है.
Source : Kuldeep Singh