मुंबई: टमाटर का महंगाई इफ़ेक्ट, चोरों ने मंडी से उड़ाए 900 किलो टमाटर

मुंबई के दहिसर सब्जी मार्केट से लगभग 900 किलो टमाटर चोरी हुआ है। महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात के कारण टमाटर की फसलें नष्ट हो चुकी हैं।

मुंबई के दहिसर सब्जी मार्केट से लगभग 900 किलो टमाटर चोरी हुआ है। महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात के कारण टमाटर की फसलें नष्ट हो चुकी हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मुंबई: टमाटर का महंगाई इफ़ेक्ट, चोरों ने मंडी से उड़ाए 900 किलो टमाटर

टमाटर का महंगाई इफ़ेक्ट (फाइल फोटो)

आपने सोना, चांदी, हीरे मोती, पैसे आदि के लूट-पाट और चोरी के मामले देखे और सुने होंगे।  क्या आपने कभी टमाटर पर चोरों को हाथ साफ़ करते हुए सुना है? मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 9 क्विंटल टमाटर चोरी हो गए। मुंबई के दहिसर सब्जी मार्केट से लगभग 900 किलो टमाटर चोरी हुआ है। महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात के कारण टमाटर की फसलें नष्ट हो चुकी हैं। 

Advertisment

बेंगलुरू से टमाटर मुंबई लाया जा रहा है जो कि मुंबई की मंडियों में लगभग 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं इसी वजह से चोरों ने टमाटरों पर अपना हाथ साफ कर लिया। 

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में किया फेरबदल, मनीष सिसौदिया बने पर्यटन मंत्री

श्यामलाल श्रीवास्तव लगभग पिछले 25 सालों से इस सब्जी बाजार में टमाटर बेचते आ रहे हैं पर आज तक ऐसा नही हुआ, लेकिन उस शनिवार की रात श्यामलाल लगभग 11 बजे अपने घर चले गए थे, APMC मार्केट से सब्जियों की रात में डिलीवरी होती है और सुबह दुकानदार इन सब्जियों को बेचते हैं। हर बार की तरह इस बार भी श्यामलाल के दुकान पर 9 सौ किलोग्राम टमाटर थे रात में कुछ चोरों ने टमाटर का काम तमाम कर दिया जिससे मंडियों के व्यापारियों में टमाटर चोर की दहशत है।

ऐसा नही है कि मुंबई में टमाटर की चोरी पहली बार हुई है, इससे पहले भी जब टमाटर और प्याज़ की कीमतें बढ़ी थीं उस समय भी चोरी की घटनाएं सामने आईं थी। इस मामले में दहिसर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया जा चुका है पर चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

PICS: दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश ने किया ट्रैफिक जाम

Source : Shailendra Singh

mumbai tomato Vegetable Market
Advertisment